How to find multibagger Stocks 2025 इस सवाल का जबाव जानने को हर कोई बेताब है। हमने इस पोस्ट में इस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश कि हैं। नीचे लिखी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

1. Multibagger Stocks क्या हैं?
सबसे पहले बात करते हैं कि Multibagger Stocks होता क्या है। सीधे शब्दों में कहें तो – ऐसा शेयर जो आपके पैसों को 5से 10सालों में 2 गुना, 5 गुना या 10 गुना तक शेयर की कीमत बढ़ा दे, वो मल्टीबैगर कहलाता है। ये टर्म Peter Lynch नाम के फेमस इन्वेस्टर ने दिया था। जिस में "Multi" का मतलब कई गुना और "bagger" मतलब फायदा देने वाला से हैं।
2. लोग Multibagger Stocks ढूंढते हैं?
क्योंकि हर कोई चाहता है कम समय में शेयर खरीद कर ज्यादा अमीर बनना और मल्टीबैगर स्टॉक्स यही कर सकते हैं। अगर आपने आज से 10-15 साल पहले Titan, Infosys या Eicher Motors जैसे स्टॉक्स में निवेश किया होता, तो आज करोड़पति बन चुके होते।

4. स्टॉक की जांच कैसे करें?
अगर आप वाकई जानना चाहते हैं "how to find multibagger stocks", तो थोड़ा रिसर्च करना पड़ेगा:जैसे टेनिकल फंडामेंटल एनालिसिस करें – PE ratio, ROE, ROCE Debt to equity प्रॉफिट ग्रोथ रेवेन्यू ग्रोथ प्रमोटर की हिस्सेदारी जैसे नंबर देखें बैलेंस शीट का अच्छा विशेषण करे।कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है, ये भी समझेंजिस सेक्टर में कंपनी काम कर रही है, उसका भविष्य कैसा है सेक्टर ग्रोथ पर भी ध्यान देकंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस लोगों को कितना पसंद आ रहा है
5. मल्टीबैगर स्टॉक्स कहां मिलते हैं?
ज्यादातर मल्टीबैगर स्टॉक्स आपको इन जगहों पर देखने को मिलते हैं:Small-cap और Mid-cap कंपनियों मेंनए-नए उभरते हुए सेक्टरों में (जैसे Chemecal, EV, Green Energy, AI, Data center, power)वो कंपनियां जो अच्छा प्रदर्शन कर चुकी पर वर्तमान में खराब दौर से उभर रही हैं (turnaround stocks)

6. किन बातों से सावधान रहें?
हर चमकती चीज सोना नहीं होती। इसलिए इन बातों का ध्यान रखें:बहुत ज्यादा प्रचार हो रहे स्टॉक्स से बचेंफेक न्यूज़ या WhatsApp यूनिवर्सिटी के जान से दूर रहेंकिसी के कहने पर या कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं पता, तो उसमें पैसा न लगाएं“100% return in 1 month” वाले जाल से बचें e
7. रिसर्च के लिए काम आने कुछ वाली वेबसाइट्स
8. कुछ अच्छे मल्टीबैगर उदाहरण
• Titan – जिसने 2005 में ₹50 के आस-पास था और आज हजारों में ट्रेड कर रहा है • Eicher Motors – Royal Enfield की पैरेंट कंपनी, जिसने कई लोगों को करोड़पति बना दिया • Relince – एक छोटा सा बिजनेस, जो बड़ा ब्रांड बन गया

One thought on “How to Find Multibagger Stocks 2025– मल्टीबैगर स्टॉक्स कैसे ढूंढें?”