Gensol Engineering share पर SEBI or ED जांच के बादलमंडरा रहे हैं ।

SEBI और ED की कार्रवाई ने कंपनी की साख और ब्लूस्मार्ट की डील पर बुरा असर डाला है। Mahadev App से जुड़े केस में Gensol के प्रमोटर्स जग्गी ब्रदर्स पर ED की नजर बनी हुई हैं। ED अब कंपनी के प्रमोटर्स Anmol और Puneet Singh Jaggi से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। ये पूछताछ Mahadev Book ऐप से जुड़े हुए अवैध सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत होगी। प्रवर्तन निदेशालय ने Gensol Engineering की 5 लाख से ज्यादा शेयर्स फ्रीज़ कर दिए हैं। ये शेयर्स Dubai की एक कंपनी Zenith Multi Trading DMCC कंपनी के थे, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी hari Shankar Tibrewal से जुड़े होने का ED को शक है कि इन शेयर्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग पैसे के जरिए शेयर प्राइस को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाने में इस्तेमाल हुआ है। ये पूछताछ Mahadev Book ऐप से जुड़े हुए अवैध सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत होगी। प्रवर्तन निदेशालय ने Gensol Engineering की 5 लाख से ज्यादा शेयर्स फ्रीज़ कर दिए हैं। ये शेयर्स Dubai की एक कंपनी Zenith Multi Trading DMCC कंपनी के थे, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी hari Shankar Tibrewal से जुड़े होने का ED को शक है कि इन शेयर्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग पैसे के जरिए शेयर प्राइस को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाने में इस्तेमाल हुआ है।
SEBI की रिपोर्ट में Gensol पर बड़े आरोप लगे हैं|

15 अप्रैल को SEBI ने एक अंतरिम आदेश जारी किया जिसमें Gensol और उसके प्रमोटर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। पहला EV खरीदने के लिए मिली लोन राशि का गलत इस्तेमाल। • बैंकिंग और क्रेडिट एजेंसियों को फर्ज़ी दस्तावेज़ देना। • रिलेटेड पार्टीज़ के जरिए पैसों का घुमावदार लेन-देन। • निवेशकों को गुमराह करने वाले झूठे दावों का आरोप। • SEBI का कहना है कि करीब 200 करोड़ रुपये की रकम का गलत इस्तेमाल हुआ है, जिसमें से कुछ पैसे से लॉन्जरी प्रॉपर्टी भी खरीदी गई।
BluSmart और Eversource Capital की डील पर असर
Gensol की मुश्किलों की मुसीबतें बढ़ी तो BluSmart की डील पर असर पड़ सकता है, जो Gensol से 5000 से ज्यादा EV कारें लीज़ पर लेती है। Eversource Capital ने BluSmart में Rs 1200 करोड़ का नॉन-बाइंडिंग ऑफर दिया था। अब Eversource इस डील से पीछे हट सकती है क्योंकि Gensol पर जांच चल रही है। कंपनी BluSmart को खरीदने के लिए अब Gensol के लेंडर्स से डायरेक्ट बातचीत कर सकती है, जैसे कि PFC और IREDA।
CA कम्युनिटी और ऑडिट प्रोफेशन में हलचल
