Stockmarketlive.in

Multibagger Stocks india for next 5 years

Multibagger Stocks india for next 5 years

multibagger stocks india for next 5 years (2025–2030)

अगर आप शेयर बाजार में समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो मल्टीबैगर स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में अलग ही जलवा बिखेर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे मे जानेंगे । भाई तो पहला सवाल मन में आता है आने वाले 5 से 10 सालों में ये स्टॉक कितना रिटर्न दे सकते हैं मल्टीबैगर स्टॉक में ज्यादा जोखिम होता पर दोस्तो "इश्क़ है तो रिस्क हैं" ये स्टॉक्स 5 से 10 सालों के अंदर 10 से 20 गुना तक रिटर्न भी दे सकते हैं

हम ऐसे ही कुछ शेयर्स की सूची नीचे दे रहे हैं

इस के लिए हम कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे screener.in या फिर TICKER TAPE ऐप पर हम कंपनी कि बैलेंस शीट, एनुअल रिपोर्ट ,PE रेशियों आदि देख सकते है इसके लिए कुछ जरूरी पहचान याद रखनी चाहिए जो नीचे लिखी गई हैं।

1. मजबूत कमाई (Earnings Growth)

2. स्केलेबल बिज़नेस मॉडल

3. बिजनेस एडवांटेज यानि  (Moat)-कंपनी की कोई ऐसी खासियत हो जो उसे बाकी कंपनियों में ढूंढने से भी ना मिले।

4. कम कर्ज़ और हाई ROE

5. ईमानदार और अनुभवी मैनेजमेंट

धैर्य बहुत ज़रूरी है मल्टीबैगर रिटर्न एक या दो साल में नहीं आते – आपको 5–10 सालों तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।

🏆 अगले 5 वर्षों के लिए 10 संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स (नोट: यह केवल जानकारी के उद्देश्य से हैं, निवेश की सलाह नहीं)

1.Venus Pipes & Tubes Ltd

Multibagger Stocks india for next 5 years

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड की स्थापना 2015 में कि गई थी। बहुत ही कम समय में यह कंपनी और इसके बिजनेस ने सफलता हासिल की है आज यह भारत की अग्रणी स्टेनलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है। हाल ही में कंपनी को एक बड़ी सफलता मिली है। वीनस पाइप्स को भारत की एक प्रमुख पावर प्लांट से उपकरण बनाने वाली कंपनी से 190 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सुपरक्रिटिकल और सब क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब्स की आपूर्ति के लिए है। यह डील कंपनी की विश्वसनीयता और इंडस्ट्री में उसकी मजबूत पकड़ कोे दिखाते हैं

Multibagger Stocks india for next 5 years

2. Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd.

Multibagger Stocks india for next 5 years

भारत की सबसे बड़ी Contract Development and Manufacturing Organization (CDMO) है। यह कंपनी दवाइयों के निर्माण और विकास में प्रमुखता रखती हैं और फार्मा सेक्टर में कुछ नया करने व गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अब तक 4100 से अधिक दवाइयों के फॉर्मुलेशन विकसित किए हैं, जो 60 से अधिक प्रकार की डोज़ फॉर्म्स  बाज़ार में उपलब्ध हैं। इनके उत्पाद हृदय रोग, डायबिटीज, मस्तिष्क संबंधी रोग, स्त्री रोग, किडनी रोग, संक्रमण, सांस की बीमारियों, दर्द निवारण और मल्टीविटामिन जैसे क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं। Akums के पास 220+ इनोवेटिव दवा फॉर्मुलेशन और 22+ तकनीकी प्लेटफॉर्म हैं, इसके अलावा कंपनी के पास 12 आधुनिक उत्पादन इकाइयाँ और 4 अनुसंधान केंद्र (R&D) हैं, जिनमें से दो को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है।  Akums की सालाना उत्पादन क्षमता 49.21 अरब यूनिट दवाइयाँ और 737.38 मीट्रिक टन एक्टिव फार्मा इंग्रीडिएंट्स (API) है।

3. Stylam Industries

यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले डेकोरेटिव लैमिनेट्स, स्पेशियलिटी सरफेस, PU+ लैक्कर कोटिंग, सॉलिड सरफेस और कॉम्पैक्ट लैमिनेट्स की बड़ी रेंज तैयार करती है। यह भारत की सबसे बड़ी लैमिनेट बनाने वाली कंपनी है और 'हॉट कोटिंग प्रोसेस' में विश्व स्तर पर अग्रणी मानी जाती है।

Multibagger Stocks india for next 5 years

4. Fineotex Chemical Limited

Multibagger Stocks india for next 5 years

एक  केमिकल (Speciality Chemicals) बनाने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह कंपनी टेक्सटाइल और गारमेंट, वॉटर ट्रीटमेंट, लेदर, कंस्ट्रक्शन, पेंट, एग्रोकेमिकल्स, एडहेसिव्स आदि कई उद्योगों के लिए केमिकल्स और एंजाइम्स का निर्माण करती है। कंपनी के उत्पादन संयंत्र नवी मुंबई (भारत) और सेलांगोर (मलेशिया) में स्थित हैं। Fineotex को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा भारत की टॉप 1000 कंपनियों में शामिल किया गया है।

Multibagger Stocks india for next 5 years

5. LGB (L.G. Balakrishnan & Bros)

ट्रांसमिशन प्रोडक्ट्स बनाने में कंपनी महारत रखती है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टाइमिंग चेन और ड्राइव चेन, स्प्रोकेट्स, ऑटो टेंशनर्स, गाइड्स, फाइन ब्लैंक्ड कंपोनेंट्स, प्रिसीजन मशीन्ड पार्ट्स, बेल्ट्स, रबर प्रोडक्ट्स और स्कूटर कंपोनेंट्स का निर्माण करती है। Lgb कंपनी भारत में OEM (Original Equipment Manufacturer) मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए है और वैश्विक बाजार में भी अच्छी स्थिति रखती है। इसके प्रमुख कार्य जैसे R&D, मशीन बिल्डिंग, टूल रूम, हीट ट्रीटमेंट आदि हैं

6. Voltamp Transformers ltd

Multibagger Stocks india for next 5 years

ये ट्रांसफार्मर  व स्विच गियर्स बनाने वाली कंपनी है।  जो psu कंपनी व कुछ बिजनेस ग्रुपों को इस की सप्लाई करती है जिसमें टाटा पावर , रिलायंस, L&T जैसे कंपनी शामिल हैं इसके प्रोडक्ट की माँग कई सेक्टर में है जिसमें ऑयल एंड गैस, फार्मा, पेट्रो केमिकल आदि सेक्टर शामिल है कंपनी का इंडिया में 33% शेयर हैं ऐसे में जब सरकार का फोकस पावर सेक्टर पर बना हुआ है इस कंपनी में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है  

Multibagger Stocks india for next 5 years

7. indigo paint

Multibagger Stocks india for next 5 years

ये कंपनी विशेष प्रकार के पेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध है हम में से बहुत से लोगों ने इस का नाम सुना भी होगा और इसके बनाए प्रोडक्ट को  अपने घरों में इस्तेमाल भी करा होगा। जो हमारे घरों में प्रयोग होने वाले पेंट, पुटी, वाटर प्रूफिंग आदि प्रोडक्ट बनाते है

8. Rolex Rings Ltd.

गुजरात के राजकोट स्थित Rolex Rings भारत की प्रमुख फोर्जिंग और मशीनिंग कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी  कम्पोनेंट्स ,ऑटोमोटिव पार्ट्स और बेयरिंग रिंग्स का निर्माण करती है और इसका क्लाइंट बेस दुनियाभर में फैला हुआ है। पिछले 40 वर्षों में इसने फोर्जिंग और मशीनिंग में जबरदस्त अनुभव हासिल किया है, खासकर ट्रांसमिशन, इंजन, चेसिस, एग्जॉस्ट सिस्टम कम्पोनेंट्स और बेयरिंग रिंग्स के निर्माण में। आने वाले समय में ये कंपनी MULTIBAGGER साबित हो सकती हैं

Multibagger Stocks india for next 5 years

9. Happy Forging

Multibagger Stocks india for next 5 years

ये भारत के चौथे सबसे बड़े इंजीनियरिंग आधारित मैन्युफैक्चर हैं जो भारी और जटिल फोर्ज्ड पार्ट्स बनाते हैं ये ज़्यादातर ऑटो सेक्टर में काम करते हैं, खासकर उन कंपनियों के लिए जो कमर्शियल व्हीकल्स बनाती हैं। इसके अलावा खेती के उपकरण, बड़ी-बड़ी मशीनें, रेलवे, तेल-गैस और विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनियों को भी ये पार्ट्स सप्लाई करते हैं।

Multibagger Stocks india for next 5 years

10. Route Mobile

Multibagger Stocks india for next 5 years

की शुरुआत 2004 में हुई थी और ये क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देती है। ये कंपनी CPaaS (Communication Platform as a Service) के ज़रिए बड़े-बड़े बिज़नेस, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को मैसेजिंग, वॉयस कॉल, ईमेल, एसएमएस फिल्टरिंग, एनालिटिक्स और कमाई बढ़ाने जैसे कई डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराते है। कंपनी का पूरा फोकस इस बात पर है कि कैसे बातचीत को आसान और स्मार्ट बनाया जाए, और इसके लिए ये Conversational AI का भी इस्तेमाल करती है। इसके ग्राहक सोशल मीडिया कंपनियां, बैंक, ई-कॉमर्स साइट्स और ट्रैवल कंपनियां भी हैं। Route Mobile का हेडक्वार्टर मुंबई में है और इसकी सर्विसेज एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका तक फैली हुई हैं।

Multibagger Stocks india for next 5 years

मल्टीबैगर पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?

अपने पैसे को कई अच्छे स्टॉक्स में लगाए (Diversify करें)। लंबी अवधि की सोच रखें – कम से कम 5 साल। SIP तरीका अपनाएं, खासकर स्मॉलकैप स्टॉक्स में। हर 6 महीने में एक बार अपने पोर्टफोलियो की जांच पड़ताल जरूर करें।

3 thoughts on “Multibagger Stocks india for next 5 years

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *